उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, निकाला 'महामार्च'

देश की राजधानी दिल्ली में हुई 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' रैली के बाद राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस ने एक बड़ा मार्च निकाला. करीब 3.5 किलोमीटर लंबे इस मार्च में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

congress-march-in-dehradun
सड़कों पर उतरी कांग्रेस

By

Published : Dec 28, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 6:13 PM IST

देहरादून:केंद्र सरकार की नितियों के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. राजधानी देहरादून में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मार्च का नेतृत्व करते हुए केंद्र की नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

सड़कों पर उतरी कांग्रेस

देश की राजधानी दिल्ली में हुई 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' रैली के बाद राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस ने एक बड़ा मार्च निकाला. करीब 3.5 किलोमीटर लंबे इस मार्च में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की तमाम जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने मोदी सरकार के फैसलों को जनता विरोधी बताया.

पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मार्च का नेतृत्व करते हुए इस आंदोलन को ताकत देने की कोशिश की. बता दें कि कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी सिलसिले में देहरादून में पिछले कई दिनों से इस रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही थी.

Last Updated : Dec 28, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details