उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से शुरू होगी द्विपक्षीय सीरीज - राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम

देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

By

Published : Feb 10, 2019, 12:21 PM IST

देहरादून: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है. 21 फरवरी से 19 मार्च तक खेले जाने वाले इस सीरीज में तीन टी-20, पांच वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच शुरू हो रही इस द्विपक्षीय सीरीज देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पढ़ें:वित्त मंत्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बताया कैसा रहेगा इस बार का बजट

बता दें कि देहरादून का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउण्ड है. अफगानिस्तान अपने होम ग्राउंड में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए आज देहरादून पहुंच रही है. जबकि आयरलैंड की टीम 18 फरवरी को देहरादून पहुंचेगी.

पढ़ें:कांस्टेबल खुदकुशी मामला: घटना वाली जगह पर कोई नहीं करना चाहता ड्यूटी

वहीं अफगानिस्तान की टीम हवाई मार्ग से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार शाम करीब 6 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद टीम सुद्धोवाला स्थित रिजेंटा होटल में ठहरेगी. इस दौरान अफगानिस्तान की टीम का स्वागत होटल के बाहर उत्तराखंड की लोकगीतों के साथ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details