उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ALERT! फिर डराने लगा मौसम, दो दिन उत्तराखंड पर भारी, बर्फ़बारी और ऐवलांच की चेतावनी - उत्तराखंड मौसम विभाग

उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है.

उत्तराखंड में मौसम का हाल.

By

Published : Feb 6, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Feb 6, 2019, 10:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इनदिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है.

उत्तराखंड में मौसम का हाल.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 6 और 7 फरवरी को जनपद देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे हिल स्टेशन पर अच्छी खासी बर्फबारी होने का अंदाज़ है.

पढ़ें:खुशखबरी: चारधाम यात्रा को लेकर टीजीएमओयू ने लिया बड़ा फैसला

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही बताया कि 6 फरवरी की शाम से अगले 36 घंटों तक मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
पढ़ें:VHP महामंत्री ने अयोध्या मुद्दे पर किया मोदी सरकार का समर्थन

अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधधन विभाग ने सभी डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि भारी बर्फ़बारी के कारण सड़क मार्ग बंद हो सकते हैं और एवलांच भी आ सकता है.

Last Updated : Feb 6, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details