देहारादून: केंद्र सरकार के दो नीतिगत फैसलों के खिलाफ जन हस्तक्षेप संगठन की ओर से 3000 परिवारों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन सौंपा है. गुरुवार को जन हस्तक्षेप से जुड़े प्रतिनिधियों ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सीएम से मिलकर इन परिवारों की बातें उनके सामने रखना चाहते हैं.
जन हस्तक्षेप संगठन के समन्वयक शंकर के अनुसार इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड के आम लोगों ने मांग की है कि राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के जनविरोधी कदमों के खिलाफ आवाज उठाई जाए. खास तौर पर इन परिवारों ने मांग की है कि मजदूरों के अधिकार और आम लोगों के वन अधिकार को छीनने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उनका विरोध किया जाए. ज्ञापन के माध्यम से इन परिवारों ने कहा है कि अगर उत्तराखंड सरकार अपनी तरफ से इस मामले में पहल करेगी तो केंद्र सरकार इसे गंभीरता से लेगी.