उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

पहली बारिश में ही खुली अजबपुर फ्लाईओवर की पोल, तालाब में तब्दील हुईं सड़कें

पहले ही बारिश में अजबपुर फ्लाईओवर निर्माण में हुई खामियां निकलकर सामने आ गई हैं. सोमवार को हुई करीब दो घंटे की बारिश में फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पानी भर गया.

पहली बारिश में फ्लाई ओवर की खुली पोल

By

Published : Apr 9, 2019, 10:50 AM IST

देहरादूनःबीते रोज हुई बारिश से राजधानी के अजबपुर रेल ओवरब्रिज की पोल खुल गई. करीब दो घंटे तक हुई पहली बारिश में ही फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे निकासी के नाले बंद हो गए. जिससे कई फीट तक जलभराव हो गया. जलभराव के चलते लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि देहरादून के हरिद्वार-बाईपास रोड़ पर बने अजबपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते चार मार्च को किया था. फोरलेन का ये फ्लाईओवर करीब 900 मीटर लंबा है, जो 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है, लेकिन पहली ही बारिश में फ्लाईओवर निर्माण में हुई खामियां निकलकर सामने आ गई है. सोमवार को हुई करीब दो घंटे की बारिश में फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पानी भर गया. वहीं नालियां चोक होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई.

पहली बारिश में फ्लाई ओवर की खुली पोल

ये भी पढ़ेंःइस मंदिर में दर्शन के दौरान राजा नरेंद्र शाह को हो गया था अपनी मृत्यु का एहसास, मांगी थी ये खास मन्नत

इससे पहले शहर का निचला इलाका होने की वजह से फ्लाईओवर बनने से पहले भी इस इलाके में जल भराव होता था. हालांकि उस दौरान स्थिति इतनी खराब नहीं होती थी. बारिश के पानी की निकासी हो जाती थी, लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद स्थिति सुधरने के बजाय खराब हो गई है. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि थोड़े सी ही बारिश में हालत बिगड़ गए हैं, तो मानसून के सीजन में क्या होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details