उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

रुड़की में चोरों ने चुराए सेफ्टी टैंक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बनाए जा रहे आरसीसी सेफ्टी टैंक चोर चोरी कर ले गये. मामले का खुलासा तब हुआ जब नेशनल हाइवे पर सेफ्टी टैंक चुराने वाले चोर और मिनी ट्रक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

roorkee
roorkee

By

Published : Jun 2, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 8:17 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बनाए जा रहे आरसीसी सेफ्टी टैंक को चोर चोरी कर ले गये. मामले का खुलासा तब हुआ जब नेशनल हाइवे पर सेफ्टी टैंक चुराने वाले चोर और मिनी ट्रक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इसके आधार पर सेफ्टी टैंक मालिकों ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की.

सेफ्टी टैंक मालिक नोमान ने बताया कि पिछले डेढ़ माह में भगवानपुर, चन्दनपुर और नेशनल हाइवे सहित कई जगहों से 18 सेफ्टी टैंक चोरी कर लिए गए हैं. टैंक चुराने वाले भी यही काम करते हैं. आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ही बताये जा रहे हैं. सेफ्टी टैंक मालिक का कहना है कि पुलिस को तहरीर भी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि चोर सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें:सुद्धोवाला जेल के वरिष्ठ जेल सहायक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस मामले को लेकर तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details