पौड़ीःपैठाणी क्षेत्र में एक टैक्सी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि वाहन सवार बारात में जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक मैक्स में नौ लोग सवार होकर साकरसेंड से सियोलीखंड बारात में जा रहे थे. इस दौरान पैठाणी से करीब 25 किलोमीटर दूर खंड नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया. जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया है. जिनका इलाज जारी है.