ऋषिकेश: शहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस के तहत पुलिस ने दो महिलाओं को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बता दें कि ऋषिकेश में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, कुछ शराब तस्कर इसका फायदा उठाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गुमानीवाला के विकास गुरंग द्वार के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं की तलाशी ली. जिनके पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद की.