लक्सर:क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध खनन का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है. प्रसासन की छापेमारी के बावजूद खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. दरअसल, शुक्रवार को चेकिंग के दौरान लक्सर तहसीलदार की गाड़ी को अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी. गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए थे, जिसमें दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और लक्सर कोतवाली वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर लक्सर के कुआं खेड़ा गांव के पास घेराबंदी करते हुए सोलानी नदी से अवैध खनन करते 8 ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी को कब्जे में लिया है. हालाकी, इस छापेमारी में सभी चालक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद टीम ने सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी को सीज कर दिया है.