उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

संदिग्ध हालत में मिला पिता का शव, 17 दिन पहले हुई थी उसकी दुधमुंही बच्ची की हत्या - क्राइम

काशीपुर में शाहनवाज उर्फ मोना नाम के युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

संदिग्ध हालत में मिला शव.

By

Published : Jul 2, 2019, 12:14 PM IST

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. श्मशान घाट रोड पर शराब के ठेके के सामने एक प्लॉट से युवक का शव बरामद किया गया. शरीर पर चोट के कई निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतक की पहचान मोहल्ला किला के शाहनवाज उर्फ मोना पुत्र कल्बे अली के रूप में हुई. शाहनवाज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में मिला शव.

पढ़ें: बिना सत्यापन किए किराए पर मकान देने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस करने जा रही ये काम

शाहनवाज की मौत के पीछे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. बीते 15 जून को देर रात शाहनवाज की दुधमुंही बच्ची मरियम की हत्या कर दी गई थी. बच्ची की हत्या के आरोप में मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

पुलिस शाहनवाज की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. वहीं, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details