उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

कोरोना कर्फ्यू बढ़ने से हरिद्वार के व्यापारी नाराज, सरकार से छूट देने की मांग - हरिद्वार व्यापारियों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ने पर आक्रोश

राज्य में एक फिर से कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जिसे लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, व्यपारियों ने सरकार से कर्फ्यू में छूट देने की मांग की है.

haridwar
haridwar

By

Published : May 31, 2021, 4:04 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जिसे लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों ने इससे पहले भी विधायक और सीएम को एक जून से व्यापारियों के हित में फैसला लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. व्यापारियों का कहना है कि सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है तो हम अपनी दुकानें खुद खोलने को बाध्य होंगे, जिसकी सरकार खुद जिम्मेदार होगी.

हरिद्वार के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने बताया कि लगभग दो साल से हरिद्वार का व्यापारी वर्ग काफी परेशान हैं. बावजूद उसके सरकार व्यापारियों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. इतना ही नहीं सरकार ने व्यापारियों को नियम बनाकर दो गुटों में बांट दिया है. अब जब हमें उम्मीद थी कि अब सब सही होगा, व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन सरकार अभी भी अपने रवैया में सुधार करने को तैयार नहीं है. हम सरकार की नीति के खिलाफ कठोर निर्णय लेने को मजबूर हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत

वहीं, व्यापारी संजय शर्मा ने बताया कि इस समय घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. बावजूद इसके बिजली का बिल, बच्चों की फीस सभी खर्चे बढ़ते जा रहे हैं. सरकार को जल्द व्यापारियों के हित में कोई फैसला लेना चाहिए. ताकि किसी तरह की व्यापारियों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details