हरिद्वार: उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जिसे लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों ने इससे पहले भी विधायक और सीएम को एक जून से व्यापारियों के हित में फैसला लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. व्यापारियों का कहना है कि सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है तो हम अपनी दुकानें खुद खोलने को बाध्य होंगे, जिसकी सरकार खुद जिम्मेदार होगी.
हरिद्वार के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने बताया कि लगभग दो साल से हरिद्वार का व्यापारी वर्ग काफी परेशान हैं. बावजूद उसके सरकार व्यापारियों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. इतना ही नहीं सरकार ने व्यापारियों को नियम बनाकर दो गुटों में बांट दिया है. अब जब हमें उम्मीद थी कि अब सब सही होगा, व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन सरकार अभी भी अपने रवैया में सुधार करने को तैयार नहीं है. हम सरकार की नीति के खिलाफ कठोर निर्णय लेने को मजबूर हैं.