उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

SSP और DM ने पुलिसकर्मियों को दिए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के निर्देश

11 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान होने हैं. जिसको लेकर आज हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा व जिलाधिकारी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की बैठक ली गई. जिसमें उन्हें मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए ब्रीफ किया.

पुलिसकर्मियों की बैठक.

By

Published : Apr 9, 2019, 3:15 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान होने हैं. जिसके चलते नैनीताल जिला पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी ने जिले के सभी पुलिस कर्मचारी,अधिकारियों और बाहर से आए पुलिस के जवानों, अर्धसैनिक बलों को चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए ब्रीफ किया.

पुलिसकर्मियों की बैठक.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने पुलिस के जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर मतदान स्थल को छोड़कर कहीं भी नहीं जाने के आदेश दिए. साथ ही मतदाताओं के साथ शालीनता से व्यवहार करना, ड्यूटी को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता व दृढ़ता के साथ करने की बात कही.


वहीं, सभी सुरक्षा बलों को ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व चाक चौबंद रखने के खास आदेश दिए गए. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन है शाम 5:00 बजे प्रचार बंद हो जाएगा और पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दी जाएंगी.


पोलिंग पार्टियों के साथ तैनात पुलिसकर्मी मतदान कराने वाले कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करेंगे और पोलिंग स्टेशन पर शांति व्यवस्था हर कीमत पर बनाई रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे केवल मतदान कक्ष की बाहर से निगरानी करेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details