हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी मोर्चा के पूर्व महिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजू तिवारी ने दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने इंदिरा लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष ने इंदिरा हृदयेश ने सभी को कांग्रेस की शपथ दिलाकर उनका स्वागत किया.
बीजेपी नेता मंजू तिवारी ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- बीजेपी की नीति और नीयत साफ नहीं - Haldwani News
चुनाव के वक्त नेताओं का पार्टी में आना-जाना लगा रहता है. पार्टी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए नाराज चल रहे नेताओं के पार्टियों में शामिल करती हैं.
दरअसल, चुनाव के वक्त नेताओं का पार्टी में आना-जाना लगा रहता है. पार्टी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए नाराज चल रहे नेताओं के पार्टियों में शामिल करती हैं. ऐसे में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बीजेपी में सेंध मारते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. लोकसभा चुनाव में पूर्व महिला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष औरप्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य को कांग्रेस ने अपने पाले में कर लिया है.
वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद मंजू तिवारी ने कहा कि वे बीजेपी के नीतियों से तंग आ चुकी थी और बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, जबकि चेहरे के नाम पर वोट नहीं मांग रही है. ऐसे में बीजेपी की नीति और नीयत साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता है. वहीं बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई मंजू तिवारी का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में लोगों का स्वागत है, लोग मोदी की नीतियों से परेशान होकर अब कांग्रेस में आ रहे हैं और आगे भी आने वालों का स्वागत है.