निषाद समाज के लोगों को पिछली सरकार ने छला है, भाजपा सरकार में होगा उत्थान: संजय निषाद - dr. sanjay nishad takes oath as minister l
निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं कि उन्हें मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री का स्थान दिया है. साथ ही संजय निषाद ने आगे कहा कि वह अपने समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र हैं उसके अनुरूप समाज की सेवा करने का कार्य करेंगे. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी के सुशासन और योगी जी के सुशासन को आशीर्वाद दिया है. वहीं, हमारे समाज के लोगों के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया था. अब जनता योगी सरकार के साथ है. जल्द ही समाज की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST