मेरठ में मतदान जारी, महिलाएं भी नहीं पीछे - मुस्लिम बाहुल्य इलाका
मेरठ: मेरठ के हर क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखते बन रहा है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी मतदान के प्रति लोगों में उत्साह है. वहीं, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. हालांकि सुबह मौसम खराब था, लेकिन 11 बजचे-बजते कोहरा छंट गया. अब तक मेरठ जिले की सीटवार वोटिंग प्रतिशत को देखे तो यहां कुल 17 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, सिवालखास विधानसभा सीट पर 20 फीसद, सरधना में वोटिंग 17 फीसद, हस्तिनापुर में वोटिंग 17 फीसद, किठौर में 20 फीसद, मेरठ कैंट में 18 फीसद, मेरठ सदर में 20 फीसद और मेरठ साउथ में 15 फीसद मतदान हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST