बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह बोले- इस बार भी BJP 300 पार, सपा का होगा सूपड़ा साफ - बीजेपी महासचिव अरुण सिंह
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. मिर्जापुर जनपद में सातवें व अंतिम चरण यानी 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 5 विधानसभाओं के लिए वोटिंग होगा जिसको लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पांचों विधानसभाओं में दोबारा जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह प्रत्याशियों के समर्थन में घूम-घूमकर कर वोट की अपील कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से विशेष बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब दोबारा सीएम योगी आदित्यनाथ बनने जा रहे हैं. इस बार सपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ होने वाला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST