दो पुलिसकर्मियों ने की आपस में मारपीट, वीडियो वायरल
बरेली : फरीदपुर कोतवाली परिसर में दो पुलिसकर्मियों की आपस में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में फरीदपुर सीओ की पेशी पर तैनात सिपाही राहुल और पुरानी तहसील गार्ड में तैनात सिपाही कपिल वर्मा है. बताया जाता है कि सिपाही राहुल का आवास कोतवाली परिसर में ही है. उसी के पास कांस्टेबल कपिल पेशाब करने लगा था. राहुल के विरोध करने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. दोनों सिपाही उस वक्त सिविल ड्रेस में थे. विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST