बाइक सवार दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - मेडिकल कॉलेज प्रयागराज
प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली के पृथ्वी गंज हवाई अड्डे के पास दो बाइक पर सवार पांच दबंगों ने युवक को सरेराह गोली मार दी. गोली विशाल के पैर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद घायल युवक का दोस्त विशाल को बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन युवक की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज प्रयागराज (Medical College Prayagraj) रेफर कर दिया. घायल विशाल जमुवारी नगर कोतवाली का रहने वाला है. उसका कुछ दिन पहले शमीम और लोकमान नाम के व्यक्तियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसका बदला लेने के लिए समीम और लोकमान अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आए और विशाल पर गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.