पुलिस से पीड़ित महिला ने पुलिस लाइन में किया आत्मदाह का प्रयास, लगाए यह गंभीर आरोप - महिला ने पुलिस लाइन में किया आत्मदाह
चंदौली जनपद के पुलिस लाइन गेट पर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है. आरोप है कि चकिया कोतवाली पुलिस भूमि विवाद में उसके साथ पक्षपात कर रही है. उसके बैनामे की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है. इससे परेशान महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिसकर्मियों की सतर्कता से महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है. उसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. महिला चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदुपर की रहने वाली है.