मंदिर पर नाम लिखवाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल - मथुरा की लेटेस्ट न्यूज
मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक-दूसरे पर पथराव करते हुए और लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो रविवार का और राधे श्याम कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों ओर से पथराव होने लगा. वहीं, इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यह विवाद पंचायती मंदिर के रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ था. इसमें एक पक्ष की ओर से मंदिर का रजिस्ट्रेशन करवा कर मंदिर के ऊपर नाम लिखवाया जा रहा था. वहीं, दूसरा पक्ष रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नाम लिखाने से नाखुश था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और फिर तीखी झड़प हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस अब दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है.