कानपुर के इस प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थी कलम छोड़ लगा रहे झाड़ू, देखें VIDEO - गंगागंज पनकी उच्च् प्राथमिक विद्यालय का वायरल वीडियो
कानपुरः यूपी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के तरह-तरह के वीडियो इस समय मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडयो कानपुर के गंगागंज पनकी उच्च प्राथमिक विद्यालय का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे घास कटाते और झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में आला अफसरों ने अधीनस्थों से कह रखा है कि रोज स्कूलों का निरीक्षण करें. लेकिन वह केवल कागजों पर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ले रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम विशाख जी अय्यर ने संज्ञान लिया और जांच कराकर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.