युवक को बेरहमी से पीटते दबंगों का वीडियो वायरल - युवक को पीटते वीडियो वायरल
राजधानी लखनऊ के कमिश्नर पुलिस में बेखौफ दबंगों ने एक युवक की बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई की. दबंगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. इतना ही नहीं पीटने के बाद दबंगों ने युवक से पैर पकड़वाकर माफी मंगवाई. बताया जा रहा है कि बेखौफ दबंग थाना सरोजनी नगर के बिजनौर क्षेत्र के रहने वाले हैं, और कुछ ही दिनों पहले आशियाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी लूट के मामले में यह दबंग जेल भी जा चुके हैं. पीड़ित के परिजन थाना सरोजिनी नगर पहुंचे और सरोजनी नगर थाने में दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर दबंगों की जल्द गिरफ्तारी करेगी.