बांके बिहारी मंदिर हादसे का Video सोशल मीडिया पर Viral - Banke Bihari temple
मथुरा: शुक्रवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple)परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इसके बाद मंगला आरती का आयोजन किया गया. मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु इकट्ठे हो गए. मंदिर प्रांगण में करीब बीस से पच्चीस हजार श्रद्धालु मंगला आरती में शामिल हुए जबकि मंदिर की क्षमता केवल 800 लोगों की है. इस वजह से दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 9 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of Banke Bihari temple accident) हो रहा है.