मेरठ में पुलिस चौकी पर मारपीट का वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार
मेरठ में पुलिस चौकी पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग युवक मामूली बात को लेकर सड़क से जा रहे कुछ लोगों को जमकर पीट रहे हैं. मारपीट की घटना में 2 लोगों को गंभीर रूप से चोटें भी आई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में अब तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने इस मामले में संज्ञान लेकर थाना टीपी नगर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया और 3 लोगों की शिनाख्त भी कर ली गई. हालांकि पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है, लेकिन बड़ी बात यह है कि इस चौकी पर मारपीट की घटना में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.