10 रुपये दो वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराओ, वीडियो वायरल - आगरा ताजा समाचार
आगरा में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सामने आया है. यमुनापार के एक स्कूल में लगे कैंप में लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा था, जिसमें रजिस्ट्रेशन करने वाला युवक हर व्यक्ति से 10 रुपये ले रहा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले पर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले की जांच करा के दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.