जानिए योगी सरकार के कामकाज पर क्या बोले बरेली के व्यापारी - व्यापारियों का क्या मूड
ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल में बरेली जिले के इस्लामिया मार्केट के व्यापारियों ने जमकर अपनी बात रखी, व्यापारियों ने जहां बीजेपी सरकार पर पिछली सरकार के कामों के फीते काटने का आरोप लगाए तो वहीं योगी आदित्यनाथ को ही यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में एकमात्र विकल्प भी बताया. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने हर किसी को छूट दी और उनकी मदद की पर व्यापारियों को किसी तरह की कोई छूट नहीं मिली, तो आइए 2022 के विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का क्या मूड होगा जानते हैं इस चुनावी चौपाल में.