...जब घायल युवक को कंधे पर लादकर दौड़ लगाते दिखे दारोगा जी
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है, हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दूसरा चेहरा ऐसा भी है जिसकी सराहना चहुंओर होती है. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला. यहां सड़क हादसे में घायल हुए युवक की जान बचाने के लिए थाना राया पर तैनात एक दारोगा अपने कंधे पर लादकर दौड़ लगाते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.