उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

रामपुर में पुल से रेलवे ट्रक पर गिरा दूध से भरा टैंकर, बड़ा हादसा होने से बचा - रामपुर में रेलवे ट्रैक पर गिरा दूध का टैंकर

By

Published : Aug 16, 2022, 1:55 PM IST

रामपुर: जनपद में पुल की रेलिंग तोड़कर दूध से भरा टैंकर रेलवे ट्रैक (tanker of milk fell down in rampur) पर गिर गया. इससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. मदर डेयरी दूध का टैंकर यूपी के मुरादाबाद और रामपुर के बीच रेलवे लाइन पर मंगलवार (16 अगस्त) की सुबह करीब साढ़े तीन बजे गजरौला से रामपुर की तरफ आ रहा था. मदर डेयरी दूध का टैंकर (Mother Dairy Milk Tanker) अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रक पर गिर गया. इससे रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के साथ ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, रेलवे ट्रैक पर आ रही लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Lucknow Chandigarh Express) के ड्राइवर ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और रेल इंजन के ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते बड़ा होने से टल गया. घटना में टैंकर का डाइवर मौके से फरार हो गया और टैंकर में सवार दो हेल्पर घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के सीनियर अधिकारी पहुंचे और ट्रैक से टैंकर को हटावाकर व्यवस्था को सुचारू रूप से सही करने के लिए रेलवेकर्मी डैमेज इलेक्ट्रिक लाइन को ठीक करने में जुट गए. लाइन डैमेज होने पर ट्रेन को डाउन लाइन से गुजारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details