जलियांवाला बाग हत्याकांड की 103वीं बरसी पर विशेष, देखें वीडियो
लखनऊ: आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 103वीं बरसी है. 13 अप्रैल,1919 को हुए इस वीभत्स कांड की जांच अगर पंडित मदन मोहन मालवीय ने शुरू न की होती तो ब्रिटिश हुकूमत इस नरसंहार में मरने वालों की संख्या को छिपा ले जाते. वहीं, गुलाम भारत के इतिहास में ये नरसंहार अंग्रेजों के अत्याचार की पराकाष्ठा को बयां करता है. हर साल जब आज का दिन आता है तो उस नरसंहार की यादें ताजा हो जाती हैं.