प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल - कुआं टांडा गांव शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिले के खुदाखंज थाना क्षेत्र के कुआं टांडा गांव में प्रेमी को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल, पीलीभीत का रहने वाला युवक सूरज अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. इसी बीच परिवार वालों ने पिटाई की और रस्सी से बांधकर जमीन पर डाल दिया. पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं परिवार वालों ने प्रेमिका को भी चप्पल से पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया. प्रेमी और प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरी घटना 2 जुलाई 2022 की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कर रही है.