धूमधाम से निकली राम बारात, पटाखों से जगमगाया शहर - fireworks
बरेली के मीरगंज के दुनका से धूमधाम से श्रीराम बारात निकाली गई. इस दौरान रास्ते में लोगों ने बारात पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की. बारात का समापन देर रात नई पुलिस चौकी पर हुआ, जहां मंच पर श्रीराम सीता का विवाह संपन्न कराया गया. पूरे कार्यक्रम में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.