पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा सुलतानपुर
सुलतानपुर ने इस बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना (2022-23) के अनुपालन में प्रदेश पहला नंबर प्राप्त किया है. जनपद में अब तक प्रसव पूर्व 6068 गर्भवती महिलाओं की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जा चुकी है. यह जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी की पहल पर प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को परीक्षण अभियान जिले में चलाया जाता है. जिसके तहत 8043 महिलाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. कादीपुर दोस्तपुर, जयसिंहपुर, बल्दीराय और लंभुआ में यह अभियान प्राथमिकता के तौर पर संचालित किया जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स का दावा है. इससे हम 90% गर्भवती महिलाओं की जान बचाएंगे.