PODCAST : Good Morning यूपी, सुनिए आज की रोचक खबरें - आज की ताजा खबर
लखनऊ: ईटीवी भारत के मॉर्निंग PODCAST 'गुड मॉर्निंग यूपी' में आपका स्वागत है. यहां हम बताएंगे उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर देश-प्रदेश तक की खबरें. यहां आप हमें रोजाना सुबह 9 बजे सुन सकते हैं, जहां हम आपको बड़ी खबरों के साथ ही रोचक खबरों से भी रूबरू कराएंगे. एक अच्छे अंदाज में अच्छी खबरों के साथ दिन की शुरुआत करेंगे.