बरेलीः कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, विदेश से आए लोगों से सेल्फ डिक्लेरेशन करने की अपील
बरेली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ाता जा रहा है, लेकिन जिले में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया, कि जिले में 170 लोग बाहर से घूमकर आए हैं, उनमें से 77 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.