फिरोजाबाद में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए थे दो भाई, अब पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर - फिरोजाबाद में युवकों को पीटा
फिरोजाबादः जिले में रविवार जिन दो युवकों को लुटेरा बताकर भीड़ ने बेरहमी से पीटा था. उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. यह दोनों युवक सगे भाई है और एटा के जलेसर के रहने वाले हैं. ये फिरोजाबाद में अपनी मौसी के यहां आए थे. दक्षिण थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास मोबाइल छीनकर भागने की शिकायत पर कुछ लोगों ने दोनों भाइयों को पकड़कर जमकर पीट दिया था. जिससे विकास और चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि भीड़ का दावा था कि ये लुटेरे है जो मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. हालांकि प्रारंभिक जांच में इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है. विकास गाजियाबाद में नौकरी करता है जबकि चंदन खेती करता है. दक्षिण थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने कहा जिन लोगों ने मारपीट की है, उन पर केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.