प्रयागराज: विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर ने हासिल की जीत - करछना कबड्डी प्रतियोगिता
प्रयागराज के विकास खंड करछना स्थित गांव गडैला में आयोजित दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मिर्जापुर की टीम ने मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. वहीं करछना की टीम फाइनल मैच में दूसरे स्थान पर रही. इस दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मध्य प्रदेश की भी दो टीमें शामिल रहीं.