पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में दुल्हन की तरह सजा मेरठ, देखें वीडियो
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. कार्यक्रम में देशभर से पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी शामिल हुए. इस समारोह के लिए जिले में विशेष व्यवस्था की गई. शहर के चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया. मेरठ के लोगों ने पलक पावडे बिछाकर खिलाड़ियों का सम्मान किया. इसके अलावा स्कूली छात्रों ने भी सड़कों पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.