मथुरा में सीएनजी पेट्रोल पंप के गोदाम में भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें देख सहमे राहगीर - आगरा दिल्ली राजमार्ग
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह सीएनजी पेट्रोल पंप के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख पंप पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. बताया जा रहा है कि आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है. लेकिन, समय से दमकल के पहुंचने से हादसे को विकराल रूप लेने रोक दिया गया है.