रेलवे के सिग्नल एंड टेलिकॉम गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - लवे के सिग्नल एंड टेलिकॉम गोदाम में लगी भीषण आग
फिरोजाबाद : जिले में रविवार शाम को टूंडला स्थित रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकॉम भंडार गृह में भीषण आग लगने से लाखों का समान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में कितना नुकसान हुआ, रेल विभाग इसका आंकलन करेगा. यह घटना टूंडला की है जहां दिल्ली-कानपुर रेल खंड के नियंत्रण कक्ष के पास सिग्नल एंड टेलीकॉम का भंडार गृह है.