IPL क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आंद्रे रसेल को सिखाया 'ओम फो धर्राटे काट रही है' मीम, देखिए वीडियो - अलीगढ़ की खबरें
अलीगढ़: आईपीएल में अपनी बैटिंग के जौहर दिखाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर के खिलाड़ी रिंकू सिंह अपने सीनियर खिलाड़ी को पश्चिमी यूपी की हिंदी सिखा रहे हैं. हालांकि रिंकू सिंह अपने सीनियर आंद्रे रसेल से बैटिंग की बारीकी सीख रहे हैं लेकिन रिंकू सिंह भी उन्हें पश्चिमी यूपी की भाषा सिखाते हुए मौज मस्ती कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अलीगढ़ के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर कि सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को मस्ती और मजाक में हिंदी बोलना सिखा रहे हैं. यह हिंदी खासतौर से पश्चिमी यूपी में बोली जाती है. रिंकू ने उन्हें 'ले भइये.. ओम फो धर्राटे काट रही है'.
Last Updated : May 8, 2022, 11:03 PM IST