दारोगा ने गाना गाकर महफिल में जमाया रंग, देखें वीडियो
हमीरपुर: जिले में एक वर्दीधारी दारोगा ने गाना गाकर धूम मचा दी है. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सीओ राठ के घर में बच्चा होने की खुशी में पार्टी रखी गई थी जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान राठ थाने के दारोगा विवेक त्रिपाठी ने स्टेज पर पहुंचे और ’चांद सी महबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था’ गाने को गाकर महफिल में रंग जमा दिया.