IAS बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं गौरी - यूपी बोर्ड परिणाम 2022
कासगंज: इंटरमीडिएट में 89.20 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान और लड़कियों में जिले में पहला स्थान पाने वाली कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली छात्रा गौरी शाक्य से रविवार को ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान गौरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया. उन्होंने बताया कि उनका सपना आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करने का है. अगर वह आईएएस बनती है तो सबसे पहले वह शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करेंगी और गांव में लड़कियों को पढ़ने के लिए जागरूक करेंगी.