चलती कार में लगी शॉर्ट सर्किट से आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - अमरोहा ताजा खबर
अमरोहा: जनपद में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया. थाना रजबपुर स्थित नेशनल हाईवे 9 बाईपास पर अचानक सेंट्रो कार में आग लग गई. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग इतनी भीषण लगी थी कि पूरी कार जलकर राख हो गई. कार चालक ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई. रजबपुर थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र शेरावत ने बताया कि कार में आग लगने से केवल माल का नुकसान हुआ है. कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.