यूपी की इस जेल में माइक लेकर रॉकस्टार बने बंदी, देखें VIDEO
मेरठ: जनपद के जिला कारागार में एक आस, एक प्रयास एक विश्वास और उम्मीदों की ओर नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों ने न सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि अपने-अपने हुनर से खूब तालियां भी बटोरी. मेरठ जिला कारागार में प्रत्येक माह तमाम कार्यक्रम बंदियों के मनोरंजन, अवसाद और कुंठा से मुक्त रखने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं. लेकिन ये पहला मौका था जब 1857 में बनी इस जेल में बंदियों के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि में आयोजित किया गया.