नए साल पर ताज के दीदार की दीवानगी, उमड़ी पर्यटकों की भीड़ - नया साल 2022
नए साल पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है. लोग शनिवार सुबह से ही परिवार के साथ साल का आगाज करने ताजनगरी पहुंचे हैं. ताज के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर पर्यटकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. एएसआई कर्मचारी और पुलिस के जवान लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं.