जांच करने पहुंचे दारोगा और महिला के बीच झड़प, वीडियो वायरल - झांसी की खबरें
झांसी : जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में शिकायत की जांच करने पहुंचे दारोगा और महिला के बीच झड़प हो गई. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस को एक शिकायती पत्र मिला था. इसकी जांच करने के लिए एक दारोगा साहब गए थे. जांच के दौरान महिला और उसके परिजनों से उनका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने पुलिस की वर्दी पकड़कर हाथापाई करनी शुरु कर दी. ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. वायरल विडियो में दिखाई दे रहा है कि दारोगा एक युवक को पकड़े हुए हैं. महिला उसे छुड़ाने के लिए दारोगा से दंगल के लिए एकदम तैयार है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.