सिवालखास विधानसभा में किसानों की चौपाल, बोले- पांच साल से विधायक जी नहीं जानने आए हाल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, अलग अलग राजनैतिक दल अब अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में कॉमनमैन भी अपने क्षेत्र, नगर, गांव, गली-मोहल्लों में चुनावी चर्चा कर इस गुलाबी सर्दी में गर्माहट पैदा कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने रुख किया मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा क्षेत्र का. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और विधायक हैं जितेंद्रपाल सतवाई. गन्ना बैल्ट के नाम से मशहूर पश्चिमी यूपी में इस बार बीजेपी की नैय्या पर लगती नजर नहीं आ रही है. जनता हुक्के और खाट के साथ चौपाल लगा रही है. गांवों में किसान लगातार अपने नफे नुकसान पर खुलकर हिसाब लगाते देखे जा सकते हैं. किसान आंदोलनों के बाद से तो क्रांतिधरा का माहौल भी बदला हुआ हैय सियासी पारा यहां चढ़ रहा है. तो आईए जानते हैं चुनावी चौपाल में यहां के लोगों के मन की बात.