जलकल की खुली पोल, बिना पानी के लोगों को थमाया हजारों का बिल - water problem in namak wala hata
कानपुर: शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाबू पुरवा इलाके के नमक वाले हाथे का जब से निर्माण हुआ है तब से पानी की लाइन नहीं पहुंची है. लेकिन इसके बावजूद यहां लोगों के पास अचानक से जलकल विभाग द्वारा कई सालों के पानी का बिल भेजा जा रहा है. जी हां जब इस बारे में जानकारी हुई तो ईटीवी भारत ने इस पर क्षेत्र की जनता से खास बातचीत की. क्षेत्रीय जनता का कहना है कि जब से बस्ती बसी है घरों में पानी एक बार नहीं आया. वह अपनी जरूरतों के हिसाब से पानी खरीद कर लाते है. ऐसे में उन्हें 30-35 सालों का बिल भेजा जा रहा है.