उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Anti Corruption टीम ने रिश्वत लेते बाबू को रंगेहाथ पकड़ा, भेजा जेल - Babu caught red handed

By

Published : May 21, 2022, 10:24 AM IST

हरदोई: शिक्षा के मंदिर में अपनी दबंगई व रसूख के चलते अपने पद का दुरुपयोग कर शिक्षकों से रिश्वत के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली करने वाले कनिष्‍ठ लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ टीम प्रभारी ने कोतवाली सिटी में एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं, इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल, हरदोई जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात जैनुल खान की दबंगई व रसूख के चलते शिक्षकों के बकाया एरियर व अन्य भुगतान करने के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेने का घिनौना खेल काफी अरसे से चल रहा था. अधिकारियों की मिलीभगत और सियासी संरक्षण के चलते आरोपी बेखौफ होकर रिश्वत की मांग करता था. पीड़ितों की मानें तो ये उसका स्वभाव बन गया था. वहीं, जिले के जाजूपुर विद्यालय में तैनात शिक्षक महेश कुमार 2019 में बीमार पड़ गए थे. ऐसे में उनके एरियर का भुगतान करीबन 7 लाख हो गया था. वहीं, जब वो अपना एरियर का भुगतान लेने के लिए विभाग पहुंचे तो कनिष्ठ लिपिक जैनुल खान ने उनसे खुलेआम 20% यानी एक लाख चालीस हजार रुपये की मांग की और कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनका किसी भी सूरत में भुगतान नहीं होगा. विभाग के चक्कर लगाकर और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर जब शिक्षक महेश कुमार थक गए तो उन्होंने आखिर में लखनऊ जाकर एंटी करप्शन विभाग में इसकी शिकायत की. जिसके बाद एंटी करप्शन विभाग ने शिक्षक महेश कुमार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और बीएसए विभाग में अपना जाल फैला भ्रष्टाचारी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि जैसे ही शिक्षक महेश कुमार ने दस हजार की घूस कनिष्ठ लिपिक जैनुल खान को दी तो वो बेखौफ होकर रुपये लेने लगा, जिसके बाद मौके पर मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details