वर्दी वाले जब नचाते हैं तब मजा ही अलग होता है, Video Viral - 15 august celebration policeline
कानपुर : 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश में देशभक्ति का जज्बा उमड़ता-घुमड़ता रहा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों ने धूमधाम से इस पावन दिवस को यादगार बना दिया. प्रदेश के पुलिस थानों में भी ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जब पुलिस थानों में देशभक्ति गीत बजाए गए तो खाकी वर्दी में सज रहे पुलिसकर्मी अपने को नहीं रोक पाए. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक देशभक्ति के गाने पर झूम रहे हैं. यह गाना भी काफी पॉपुलर है. नया दौर फिल्म का यह भंगड़ा वाला गाना शादियों में भी खूब बजता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कानपुर पुलिस लाइन का है. इस वीडियो को यूपी पुलिस के जवान सचिन @upcopsachin ने ट्वीट किया है. इस पर यूजर्स ने बड़ी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि वर्दी वाले जब नचाते है तब भी मजा अलग होता है. वहीं पीलीभीत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद थाने में नागिन डांस करने वाले दरोगा और सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है.
Last Updated : Aug 16, 2022, 9:42 PM IST